बहसूमा में तैनात आधा दर्जन उपनिरीक्षको के स्थानांतरण होने पर भावभीनी दी विदाई
बहसूमा मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
थाने पर तैनात पर अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षको के स्थानांतरण होने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में फूल मालाएं पहनकर एवं उन्हें गिफ्ट देकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने स्थानांतरण होने वाले उपनिरीक्षक विकास कौशिक, संदीप कुमार, आकाश मीणा, प्रेम गौतम, मुकेश कुमार, रेखा रानी से कहा कि उनके समय में क्षेत्र में जो कार्य किया है कुछ प्यार से तो कुछ डांट फटकार कर किया है। जिसमें उनकी आगे चलकर कार्य करने पर याद आयेंगी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सभी लोगों को समाज में रहकर बुराइयों को खत्म करने का लक्ष्य रखा था। हमेशा क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनी रहे। स्थानांतरण दरोगाओं को अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी लगन मेहनत से काम करने की बात कही और गरीबों की हमेशा मदद करे, तथा दूसरे थानों से स्थानांतरण होकर आए उप निरीक्षकों का स्वागत भी किया।विदाई समारोह में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, मुनेश कुमार गौतम, अभिषेक कुमार, सोनू चौधरी, लोकेश कुमार, पप्पू सिंह, राम प्रवेश, नितिन कुमार, दीक्षा आदि शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें मवाना थाना मे थाना समाधान दिवस मनाया गया