रोडवेज बस स्टैंड मवाना के सामने बना अस्थाई प्राइवेट स्टैंड
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
मवाना कस्बे में हस्तिनापुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने प्राइवेट बस स्टैंड स्थापित है रोडवेज बस स्टैंड के समीप प्राइवेट बस स्टैंड नहीं बनाया जा सकता संबंधित विभाग के अधिकारी तनिक भी ईश्वर ध्यान नहीं दे रहे रोडवेज स्टैंड को स्थाई स्टैंड बनाया जाए जिससे सभी स्थान पर जाने के लिए रोडवेज मिल सके क्योंकि मवाना कस्बे से ही मुजफ्फरनगर के लिए सूचारू किया जाए बसो का संचालन।
मवाना रोडवेज स्टैंड से मुरादाबाद के लिए भी बसों का संचालन शुरू करने की मांग काफी लंबे समय से मवाना की जनता कर रही है लेकिन रोडवेज बस स्टैंड को उदासीनता दिखाई दे रही है क्योंकि बसे मवाना से संचालित नहीं की जा रही हैं परिवहन विभाग से मनावा की जनता की मांग सभी कर्तव्य मार्ग के लिए रूट चालू किया जाए।
इसे भी पढ़ें उपनिरीक्षको के स्थानांतरण होने पर भावभीनी दी विदाई