पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरके विश्वकर्मा की रिपोर्ट
मवाना तहसील क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी एक किशोर को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी गजेंद्र पुत्र ऋषिपाल ने अपना रियलमी मोबाइल चोरी में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तलाश करते हुए शाहपुर निवासी हनुमान उर्फ दीपांशु पुत्र राजेंद्र को नगर के मोहल्ला बटालवी रोड पर स्थित रविदास धर्मशाला पर चोरी हुआ मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर थाने में तैनात उप निरीक्षक ब्रजराज धर्मवीर सिंह रामप्रवेश नितिन कुमार ने किरणपाल उर्फ किन्नू पुत्र सुखबीर को 315 बोर का अवैध तमंचा तथा 27 पव्वे पाउच अवैध देशी शराब एवं दूसरी प्रदेश के 12 पव्वे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थाना प्रभारी ने बताया कि किरण पाल उर्फ किन्नू के खिलाफ थाना पर 27 मुकदमे दर्ज है जो नाजायज शराब,आर्म एक्ट मैं मुकदमे दर्ज़ है गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें रोडवेज बस स्टैंड के सामने बना अस्थाई प्राइवेट स्टैंड