Home » क्राइम » दर्जनो से अधिक किसानों के ट्यूबवेल से चोरों ने इलेक्ट्रिक सामान हुआ चोरी

दर्जनो से अधिक किसानों के ट्यूबवेल से चोरों ने इलेक्ट्रिक सामान हुआ चोरी

फलावदा थाना क्षेत्र में दर्जनो से अधिक किसानों के ट्यूबवेल से चोरों ने इलेक्ट्रिक सामान हुआ चोरी

मवाना तहसील

आरके विश्वकर्मा की रिपोर्ट

मवाना तहसील : चोरों ने कस्बे के मवाना मार्ग पर स्थित कालोनी में रखे ट्रांसफार्मर से लाखों रुपए की कीमत का तांबे का तार व तेल चोरी कर ले गए थे पुलिस अभी इस घटना का खुलासा भी नहीं कर पाई! देर रात फिर थाना क्षेत्र के गांव सनोता में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक किसानों के टूयवैल पर लगे लाखो रुपए की कीमत के स्टार्ट व इलेक्ट्रिक सामान वं केबल चोरी कर लिए सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए आसपास जंगलों में अज्ञात चोरों को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका घटना के संबंध में पीड़ित किसान सुरेंद्र चौधरी, योगेंद्र,शमीम, राजबीर, बबलू, सोनू, लियाकत, उस्मान, इमरान शाहिद, जकी, शुक्के, निवासी सनोता ने थाने में पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए घटना के खुलासे की मांग रखी है! थाना प्रभारी दिनेश पाल सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिल गई थी! पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर दी है संबंधित दरोगा को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें बिना परमिट, बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट बसें 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News