रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैठ के कारण वी आई पी रोड हो जाता है ब्लाक
मवाना मेरठ : तहसील रोड पर लगने वाली साप्ताहिक पैठ वी आई पी रोड पर लगाकर ठैली वाले रोड कर देते हैं जाम तहसील रोड मवाना पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना, नगर पालिका परिषद मवाना, तहसील मवाना, ज्यूडिशियल आदि ऑफिस हुआ करते हैं वीर बहुत चौक से लेकर तहसील गेट तक रास्ता हो जाता है अवरुद्ध क्योंकि उपजिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्र अधिकारी थाना प्रभारी मवाना ने कई बार प्रयास किया है रोड पर पेठ ना लगे लेकिन ठेकेदार की है धर्मी के कारण प्रत्येक रविवार को रोड पर लगती है पेठ।
इसे भी पढ़ें मवाना कस्बे में विश्वकर्मा चौक से लेकर रोडवेज स्टैंड तक दोनों और लगा लंबा जाम
Post Views: 159