Home » ताजा खबरें » यूपी की स्कूलों में 2 जुलाई तक बढ़ी गर्मियों की छुट्टियां

यूपी की स्कूलों में 2 जुलाई तक बढ़ी गर्मियों की छुट्टियां

प्रयागराज : यूपी के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दी गई हैं. यूपी बोर्ड बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होगा. पहले 26 जून तक गर्मियों की छुट्टी थी.सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने निर्देश जारी किए हैं। 

विद्यालयों में साफ-सफाई शुद्ध पेयजल बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.अब राज्य के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 जुलाई को खुलेंगे। अब इसे छह दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।

यूपी बोर्ड बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की बढ़ी छुट्टी पहले 26 जून तक थी।

आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल खुलने से पहले साफ सफाई को लेकर 30 दिसंबर 2022 को जारी आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए। दरअसल परिषदीय विद्यालयों में 20 मई 2023 से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां थीं। ऐसे में ग्रीष्मकालिन अवकाश दूसरी बार बढ़ाए गए हैं।

इस आदेश से निश्चित रूप से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। काफी समय से ऐसा देखने में आ रहा था कि बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां पर्याप्त नहीं मिल पातीं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय माना जा रहा है। योगी सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सृजन और कौशल विकास के लिए कई कदम उठा रही है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News