मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर उर्स मेले का शुभारंभ कराया
संवादाता प्रिंस रस्तोगी
फलावदा मेरठ: कस्बे के घने वन जूड में स्थित कुतुबशाह जमालुद्दीन रहमतुल्ला अलैह की याद में लगने वाले सालाना उर्स मेले का मुख्य अतिथि पूर्व चैयरमेन, पूर्व चैयरमेन मेराजूद्दीन, सैय्यद मोहम्मद ईशा, नय्यर आलम कुरेशी, मिर्ज़ा शाफिकुद्दीन, पूर्व चैयरमेन अब्दुस समद, संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ कराया! उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि कुतुब शाह जमालुद्दीन की मजारश्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा वं आस्था का केंद्र है करीब 500 वर्षों से कुतुब शाह की स्मृति में परंपरागत ढंग से लगने वाला सालाना उर्स मेला आज भी अपना गौरवमयी अतीत सजोए हुए सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल कायम किये हुए हैं यहां के दोनों समुदाय के लोग आज भी आपस में भाईचारा बनाकर रखते हैं मेला स्थल पर सभी प्रकार की दुकानो पर श्रद्धालु अपनी जरूरतमंद का सामान खरीद रहे हैं तथा मेले छोटे बड़े हिंडोले,सर्कस, अन्य मनोरंजन के लिए आरंभ हो गए हैं मेला स्थल पर मेला की सुरक्षा के लिए स्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है!वही मेला कमेटी द्वारा मेला कैंप कार्यालय बनाया गया है।
इस्लामी माह जमात उस्मानी की चार तारीख से दरगाह पर वार्षिक उर्स मेला लगता है करीब 25 दिनों तक चलने वाले उर्स में दूर दराज के जायरीन शरीक होते हैं!
उर्स के दौरान निकलने वाले पंखा, जलूस, अन्य कार्यक्रम आज भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होते हैं कुतुबशाह की मजार पर गुल व चादर पोशी करके समस्त दुखों से निवारण,व धन, संतान की यश कीर्ति के लिए मन्नतें मांगने वालों में सभी धर्म के जायरीन होते हैं! मेला विधिवत रूप से आरंभ हो गया है कुतुबशाह जमालुद्दीन की मजार को लाइटों से जगमगा रही है! इस दौरान कांग्रेस नेता सैयद रिहानुद्दीन, मेला कमेटी के सदर नफीस राजा, सेक्रेटरी नयाब मिर्जा,नायाब सदर नईम अनवर कुरैशी, सैयद शाबान , जमील उसमानी, सपा नेता मोहित तोमर, सभासद वकार फरीदी, सभासद कादिर कुरैशी, मूसा, सभासद मिंटू जाटव, मिर्ज़ा हसीमुद्दीन हमदम, डॉ शाहबाज आलम, जमील उस्मानी शाहिद हकीम अबरार नय्यूम कुरैशी, आदि मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी शामिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें धर्मस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर ना बजाने की अपील