Home » दुर्घटना » थाना प्रभारी राजेश कंबोज कांस्टेबल संदीप खरी को कार सवारों ने मारी जोरदार टक्कर दोनों हुए घायल

थाना प्रभारी राजेश कंबोज कांस्टेबल संदीप खरी को कार सवारों ने मारी जोरदार टक्कर दोनों हुए घायल

थाना प्रभारी राजेश कंबोज कांस्टेबल संदीप खरी को कार सवारों ने मारी जोरदार टक्कर दोनों हुए घायल।

 संवादाता आरके विश्वकर्मा 

मवाना थाना प्रभारी राजेश कंबोज कांस्टेबल संदीप खरी फलावदा रोड के समीप जाम खुलवा रहे थे तभी तेज गति से आ रही कार ने स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मारी वही थाना प्रभारी राजेश कंबोज व संदीप हरि को जोरदार टक्कर मारी जिसमें दोनों के चोट आई शराब पिए गाड़ी में सवार अमन त्यागी व नमन त्यागी शराब के नशे में इस कदर हो रहे थे कि यह भी नहीं सोचा कि सामने कौन है।

थाना प्रभारी मवाना राजेश कंबोज कांस्टेबल संदीप खारी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में मेडिकल परीक्षण कराया गया खबर लिखे जाने तक दोनों मवाना थाने में पुलिस कस्टडी में रहे।

इसे भी पढ़ें फीता काटकर उर्स मेले का शुभारंभ कराया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य