उत्तर प्रदेश रायबरेली के चुरुवा पश्चिम मोड़ पर रविवार दोपहर दो कारों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार नहर में जा गिरी। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर चुरुवा पश्चिम गांव बायपास मोड़ पर दो कारों की टक्कर हो गई। हादसे में एक दंपति समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि दूसरी कार सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
रविवार सुबह आदित्य गुप्ता (29) निवासी रविंद्र पल्ली आलमबाग लखनऊ अपने पिता प्रताप शंकर (70) व माता शालिनी गुप्ता (58) को कार से लेकर लखनऊ प्रयागराज हाईवे होते हुए फतेहपुर जा रहे थे। चुरुवा पश्चिम गांव बायपास मोड़ पर मुड़ते समय रायबरेली की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। यह कार टकराते हुए नहर में जा गिरी। हादसे में फतेहपुर जा रही कार पर सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद शालिनी गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी कार पर सवार शिवाजी पुत्र रामगरीब, आरती वर्मा पत्नी कौशलेंद्र, अमित पुत्र रामदयाल व पवन कुमार पुत्र रामगरीब निवासीगण रानीगंज कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ को मामूली चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष ब्रजेश राय ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। तहरीर मिलने प विधिक कार्रवाई की जाएगी ।