Home » कृषि » नहर में पानी आते ही दर्जनों किसानों की आलू की फसल हुई जलमग्न

संगम में किनारे पर घाट तैयार करते मजदूर

संगम में किनारे पर घाट तैयार करते मजदूर

 संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत प्रयागराज में ज्यों ज्यों महाकुंभ नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों तैयारी भी जोर-जोर से की जा रही है। इन दोनों संगम घाट पर मजदूर घाट के अंतिम रूप देने के लिए रात दिन एक कर दे रहे हैं।

फाफामऊ के गंगा पुल पर पहुंचते ही कुंभ की तैयारी दिखने लगती है।गंगा नदी के किनारे किनारे रिवर फ्रंट बनाए जा रहे हैं। यह संगम से लेकर रसूलाबाद घाट तक होगा सड़कों का चौड़ीकरण भी लगभग समय से ही पूरा कर लिया जाएगा।

इस समय नवाबगंज से लालगोपालगंज के बीच का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है अभी यहां पेड़ों की कटाई ही कराई जा रही है ऐसा लग रहा है यहां का चौड़ीकरण महाकुंभ मेले के बाद ही होगा। संगम का पूरा इलाका हर साल बाढ़ में डूब जाता है। इसलिए यहां कभी स्थाई निर्माण की बातें नहीं हुई। इस साल यहां कुंभ से पहले पक्का घाट बनाया जा रहा है।

प्रयागराज शहर में तो गाड़ियां तेज गति से दौड़ने भी लगी है लगता है इस वर्ष का महाकुंभ देखने योग्य है।

इसे भी पढ़ें धन निरंकार के उद्घोष से गूंजी वृंदावन नगरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया नजरबंद

एटा में कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया