Home » कृषि » नहर में पानी आते ही दर्जनों किसानों की आलू की फसल हुई जलमग्न

इलाहाबाद निवासी परिजन ने फलावदा थाने पहुंचकर विवाहिता पुत्री को बंधन मुक्त कराने की मांग की

इलाहाबाद निवासी परिजन ने फलावदा थाने पहुंचकर विवाहिता पुत्री को बंधन मुक्त कराने की मांग की।

फलावदा मेरठ संवादाता

प्रिंस रस्तोगी

पीड़ित परिजन माता-पिता ने बताया मारपीट कर हत्या करने की धमकी दी है।

विवाहिता पुत्री को बंधन मुक्त कराने पहुंचे इलाहाबाद निवासी माता-पिता के साथ आरोपियों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर उनकी पुत्री को मौके से गायब कर पीड़ितों को ही हत्या करने की धमकी दे डाली! पीड़ित परिजन बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर थाने पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए विवाहिता पुत्री की माता संगीता पत्नी ज्ञान सिंह गांव जीवनगंज, जिला कौशांबी निवासी इलाहाबाद ने बताया कि तीन महीने पूर्व अपनी पुत्री रिशा की शादी परवीन शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा निवासी ग्राम नैडू थाना फलावदा के साथ कराई थी! शादी के कुछ समय बीतने बाद से ही पुत्री रीशा के पति परवीन के अलावा ससुर योगेंद्र, व देवर छोटू उसके साथ जबरदस्ती गंदा काम करते हैं रिशा द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ पैर बांधकर कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए उसका मानसिक उत्पीड़न करते हैं अभी चार दिन पूर्व उनकी पुत्री रिशा ने अपनी मां संगीता को फोन करके बताया कि मां ये सभी आरोपी मेरे साथ जबरदस्ती करते हैं मेरे द्वारा विरोध करने पर ये मेरा गला दबाकर हत्या कर देंगे तुम जल्दी आ जाओ इतना कहते ही फोन कट गया! पीड़ित माता-पिता अपनी पुत्री की हत्या की बात सुनते ही घबरा गए और तुरंत इलाहाबाद से शनिवार दोपहर करीब 11:00 बजे नैडू गांव मे स्थित पुत्री रिशा की ससुराल परवीन के घर पहुंचे लेकिन वहा उनकी पुत्री नहीं मिली परवीन के परिजनों से पूछताछ करने पर गाली गलौज करते हुए रिशा की माता-पिता के साथ मारपीट कर दी जिससे वह अपनी जान बचाकर फलावदा में पहुंचे यहां के लोगों ने उनकी बात सुनकर उन्हें अपने साथ थाने ले गए!

थाना प्रभारी दिनेश पाल को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपनी पुत्री रिशा की हत्या होने की आशंका जताई यह बताते हुए माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था!

थाना प्रभारी दिनेश पाल सिंह ने तुरंत पुलिस को नैडू गांव भेज कर परवीन के पिता योगेंद्र शर्मा वं छोटे भाई को पकडकर थाने ले आए जबकि परवीन तीन दिन से फरार है और पीड़िता की पुत्री रिशा का अभी तक पता नहीं चल सका वह कहां है पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है!

इसे भी पढ़ें चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने वाले दोनों को भेजा जेल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया नजरबंद

एटा में कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया