टहरौली में पत्रकार पर हमलाः निष्पक्ष जांच की मांग, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
टहरौली क्षेत्र में पत्रकार के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी की घटना को लेकर झाँसी में पत्रकारों के संगठनों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने कहा कि टहरौली क्षेत्र में दबंगई अपने चरम पर है और शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पत्रकारों ने बताया कि 15 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे पत्रकार संजय कुशवाहा को गांव निवासी सोनू कुमार ने अवैध खनन की सूचना दी। इस पर संजय ने उपजिलाधिकारी को सूचित किया। उपजिलाधिकारी ने पुलिस भेजने की बात कही, जिसके बाद संजय खनन स्थल पर पहुंचे और कवरेज करने लगे।
इसी दौरान, सितोरा प्रधान, जो दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, ने 10-15 साथियों के साथ संजय कुशवाहा को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि प्रधान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल संजय की कनपटी पर रखकर धमकी दी कि उनकी पत्रकारिता नहीं चलेगी।
बंधक बनाए गए पत्रकार ने किसी तरह बचकर 112 डायल पर कॉल किया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय पत्रकार को ही रातभर थाने में बैठाए रखा और प्रधान के प्रभाव में आकर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया।
इस घटना से नाराज पत्रकार संगठनों ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें 👇 👇
गेहूं में कितना DAP डालना चाहिए 90% लोग सही मात्रा नहीं जानते है