Home » क्राइम » 11 पशुओं के साथ क्रूरता व वध किए गए अभियुक्तों को नहर पुलिया के पास किया गिरफ्तार

11 पशुओं के साथ क्रूरता व वध किए गए अभियुक्तों को नहर पुलिया के पास किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक नायलान की रस्सी व एक गोवंश की हुई बरामदगी 

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ कंधई इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित का बड़ा गुडवर्क ग्रामवासियों की सूचना पर पशु क्रूरता अधिनयम, गोवध अधिनियम 3/5 A/8के मामले में वांछित अभियुक्त को इंस्पेक्टर कंधई ने किया गिरफ्तार बताते चलें कि कंधई थाने में दर्ज मु. अ. स.302/24 के मामले में 11 पशुओं के साथ क्रूरता व वध किए गए उक्त अभियुक्तों की सरसीडीह नहर पुलिया के पास से दिन शुक्रवार को रात्रि समय लगभग 08:15 पर किया गया गिरफ्तार जिनके पास से एक नायलान की रस्सी व एक गोवंश की हुई बरामदगी।

ज्ञात हो कि उक्त पूरे मामले में मो. अब्दुल्ला नामक व्यक्ति की हुई है गिरफ्तारी व मामले से संबंधित अन्य अभियुक्तों की भी तलाश है जारी कुछ तो है स्पेशल जो कंधई इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित थाना स्तर पर कार्रवाइयों में अन्य थानेदारों के सापेक्ष रहते हैं सबसे अव्वल।

इसे भी पढ़ें धड़ल्ले से संचालित हो रही अवैध आरा मशीन भारी संख्या में हरे बेशकीमती वृक्षों के लगे हैं टाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

भजन संध्या से होगा परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन

परीक्षितगढ़ भजन संध्या से होगा परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन  मेरठ /परीक्षितगढ़ संवाददाता प्रिंस रस्तोगी परीक्षितगढ़ महोत्सव की तैयारियों के