मेरठ महोत्सव में एनसीसी की महत्वपूर्ण भागीदारी
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
ख्यातिप्राप्त ऐतिहासिक शहर मेरठ में आयोजित हो रहे “मेरठ महोत्सव” में राष्ट्रीय कैडेट कोर, मेरठ अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।
राष्ट्रीय कैडेट कोर, मेरठ के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर विपिन राठी के निर्देशन व 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल के निकट पर्यवेक्षण एवं द्वितीय अधिकारी अतुल गौतम के नेतृत्व में एनसीसी मेरठ द्वारा स्थापित स्टाल के माध्यम से विशेष रूप से युवा वर्ग को एनसीसी के प्रति प्रेरित करने, एनसीसी के लाभ एवं अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान करते हुए मेरठ के पुरातन एनसीसी कैडेट्स की उपलब्धियों को भी प्रसारित किया जा रहा है।
कर्नल मृदुल मित्तल ने बताया की मेरठ एनसीसी ग्रुप ने 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना को जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके अनुपालन में हमारा प्रयास अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को लाभान्वित करने का है जिसके लिए सभी एनसीसी बटालियनों से आवश्यक सहयोग के साथ-2 एक्सपर्ट की तैनाती कि गई है जो कि महोत्सव में आने वाले विभिन्न युवाओं को एनसीसी के माध्यम से सेना, शिक्षा, अभियान्त्रिक, प्रशासनिक, कृषि, कारपोरेट, रियल स्टेट, पेस्टिसाइड, स्वास्थ्य, न्याय, बहुराष्ट्रीय कम्पनी आदि क्षेत्रों में उपलब्ध सेवा के अवसर एवं प्रारूप की विस्तृत जानकारी प्रदान कर कैरियर काउंसलिंग करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त कर रहे हैं। इस दौरान एनसीसी स्टाल पर युवाओं की अत्यधिक संख्या में उपस्थिति हमारे लक्ष्य की सफलता को प्रदर्शित कर रही है।
इस अवसर पर कर्नल मृदुल मित्तल, द्वितीय अधिकारी अतुल गौतम, लेफ्टिनेंट सविता सिंह, जीसीआई श्रुति सिरोही, नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह, नायब सूबेदार अशोक सोम, हवलदार केवल कुमार एवं सैंकडों एनसीसी कैडेट्स आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें पारिवारिक कलह के कारण पत्नी तीन छोटे बच्चों के साथ फांसी लगाकर दी जान-सूत्र