विद्या संस्कार एकेडमी, नैडू रोड फलावदा (मेरठ) के प्रांगण में अभिभावक-अध्यापक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
कक्षाओं के बच्चों को U.T.-3RD की परीक्षा के संबंधित परिणाम जारी किया गया | अभिभावक बच्चों के बेहतर परिणाम प्रदर्शन को लेकर अत्यधिक प्रफुल्लित थे।
सभी कक्षाओं मे प्रथम से पंचम तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अथवा अंक व उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया तथा साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता सैनी ने विद्यालय के अंदर सभी कक्षाओ में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय (विद्यालय टॉपर) स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अपने हाथों से विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया | कक्षाओ के अनुसार किंडरगार्टन से मधिहा, युवराज, शेजल, परिधि ने प्रथम स्थान , कक्षा 1 से कक्षा 8 में श्यान, शौर्य, अर्पित छोकर, शुभ रावल, अंशिका, साँची, कृष्णा, टोनिका सिंह ने प्रथम व अरमान, तनमय, वर्तिका, देव्यांश, रिया, कृष्णा, अग्रिमा और सृष्टि ने द्वितय स्थान प्राप्त किया | अभिभावक एवं सभी विद्यार्थी अपने-अपने पुरस्कारों को प्राप्त कर बहुत खुश थे |अभिभावकों ने भी विद्यालय के सभी अध्यापकों की मेहनत की प्रशंसा की तथा उनको इस बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेष बधाइयां भी दी।
इसे भी पढ़ें मेरठ महोत्सव में एनसीसी की महत्वपूर्ण भागीदारी