Home » सूचना » समाधान दिवस में कुल 165 शिकायतें दर्ज की गई 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

समाधान दिवस में कुल 165 शिकायतें दर्ज की गई 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

मवाना तहसील समाधान दिवस में कुल 165 शिकायतें दर्ज की गई 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित कर दी गई।

  • मंडला आयुक्त सेल्वा कुमारी ने कंबल बाटे।

मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा

तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनते पहुंची मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी, अपर आयुक्त अमित कुमार, एडीएम ई बलराम सिंह ,एसपी देहात मेरठ, उप जिलाधिकारी मवाना, तहसीलदार मवाना, वन क्षेत्र अधिकारी मेरठ संबंधित विभागों के अधिकारी तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनते पहुंचे कल 165 शिकायत दर्ज की गई 23 का मौके पर निस्तारण किया गया राजस्व विभाग की 87 पुलिस विभाग की 23 अन्य विभाग की 13 शिकायतें दर्ज की गई।

बृजपाल सिंह पुट्टी जमीन मुक्त करने के संबंध में बृजपाल सिंह दयाचंद मोहल्ला तिहाई दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में सुनील कुमार मोहल्ला काबली गेट जर्जर तारों को बदलवाने के संबंध में नरेंद्र कुमार ग्राम अवैध कब्जा मुक्त करने के संबंध में रामपाल सिंह मोहल्ला हीरालाल द्वारा डालने के संबंध में, देवेंद्र कुमार मवाना माननीय उच्च न्यायालय अंकुर सैनी पुत्र जगदीश सैनी उचित कार्यवाही करने के संबंध में बृजपाल सिंह मोहल्ला तिहाई, सामाजिक युवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नगर पालिका परिषद मवाना से तहसील रोड स्थित वर्षों से बंद पड़ी लाइब्रेरी को चालू करने के संबंध में ज्ञापन दिया अंकित सनी उर्फ राजा भैया जिला सचिव, विपिन नागर, अंजलि समाज सेविका, डॉ स्वाति जैन जिला अध्यक्ष मेरठ, विजय फौजी जिला अध्यक्षसैनिक प्रकोष्ठ, अनुराग फौजी जिला सचिव सैनिक प्रकोष्ठ, सोनू वर्मा तहसील उपाध्यक्ष, आरके विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव,, किसान मजदूर उत्थान मोर्चा के द्वारा 6 सूत्री मांग पत्र संबंधित अधिकारियों को सोपा सुरेंद्र कुमार राजवीर नगर कटार सिंह धूप सिंह कालूराम महाराज सिंह, ग्राम पंचायत जलालपुर ग्राम प्रधान महेंद्र निषाद ने मंडला आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर बताया ग्राम जलालपुर जोरा का ग्राम प्रधान दिनांक 19.09.2024 को कंपोजिट विद्यालय जलालपुर जोरा में खुली बैठक में चकबंदी अधिकारी द्वारा चकबंदी करने के पक्ष में एक प्रस्ताव रखा गया चकबंदी अधिकारी से प्रस्ताव के संबंध में जानकारी चाहिए तो प्रार्थी को आज तक चकबंदी अधिकारी द्वारा कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई खुली बैठक में चकबंदी करने के पक्ष में जो प्रस्ताव रखा गया उसकी जानकारी प्रार्थी को दिलाने के संबंध में, ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त महोदय से बताया जलालपुर जोरा के लेखपाल मुकम्मल द्वारा ग्राम प्रधान का अपमान करना में पैमाइश करने के नाम पर रिश्वत मांगने के विरुद्ध लेखपाल को निलंबन के संबंध में लेखपाल जब 5:00 बजे आए तो दूसरी सीमा घड़ी का लेखपाल ने तो समय सही दिया था लेकिन बीच में लेखपाल मुकम्मल ने ग्राम प्रधान ग्राम वालों के सामने बहुत अपमान किया और कहा कि दूसरे लेखपालों की तरह नहीं हूं मैं तो इलाज कर दूंगा ग्राम प्रधान वरदान का क्या होता है किसी प्रधानमंत्री नहीं मानता सभी के सामने ₹20000 फेमस करने के रिश्वत मांगी जिसके समस्त ग्रामवासी गवाह है एक सम्मानित पब्लिक द्वारा चुना हुआ ग्राम प्रधान उक्त लेखपाल मुकम्मल द्वारा प्रार्थी का अपमान में सरकारी कार्य के नाम पर रिश्वत की खुलेआम मांग कर पद का दुरुपयोग कर रहा है कानूनी कार्यवाही की मांग की।

इसे भी पढ़ें एस०वी०एस० इंटरनेशनल स्कूल में फैन्सी ड्रेस का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर

हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर संवाददाता /उमेश चंद्र साहू उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत लखनऊ मार्ग