Home » स्वास्थ्य » समाजसेवी डाक्टर के जन्मदिन पर रक्तदान व निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

समाजसेवी डाक्टर के जन्मदिन पर रक्तदान व निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

समाजसेवी डाक्टर के जन्मदिन पर रक्तदान व निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

बहसूमा संवाददाता

बहसूमा। क्षेत्र के गांव रहावती में समाजसेवी डॉक्टर राजकुमार ने अपने 81 वे जन्मदिन के उपलक्ष में समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया। 81 वां जन्मदिन के मौके पर डॉ राजकुमार के आवास पर लगे रक्तदान फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन प्रदेश सचिव किसान नेता मोनू पंवार ने डॉक्टर को जन्मदिन सामाजिक कार्य करने की बधाई और रक्तदान करने वाले दानवीरों का धन्यवाद देकर किया। डॉ राजकुमार ने कहा जीवन का अधिकतर भाग चिकित्सा के माध्यम से सेवा में गया। बहुत से लोगों को विकट परिस्थिति में खून की कमी में तड़पते हुए देखा है। हम सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए और दूसरों की मदद करने का सबसे अच्छा साधन है। रक्तदान चिकित्सा कैंप का आयोजन डॉ राजकुमार, डॉ हरमित सिंह, डॉ अमित निर्मल गौरव कुमार स्टाफ नर्स अंकित अरिब आदिल व भारतीय चैरिटेबल ब्लड बैंक के माध्यम से कैंप में सेवा की गई। जिसमें मुख्य रूप से हेल्थ चेकअप में सैकड़ो की संख्या ने फायदा उठाया 50 से अधिक दानवीरों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वाले को भारतीय प्रगति मिशन NGO व डॉक्टर राजकुमार और किसान नेता मोनू पवार की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किये।

इसे भी पढ़ें नगर में अजगर निकलने से मची सनसनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गुरु शिष्या परंपरा फिर हुई शर्मशार, शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न

3 शिक्षकों ने मिलकर शौचालय में छात्रा का किया यौन उत्पीड़न तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में तीन शिक्षकों ने गुरू-शिष्य