Home » शिक्षा » पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा में 960 में से 261 अभ्यर्थी उपस्थित लगभग 28% उपस्थित

पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा में 960 में से 261 अभ्यर्थी उपस्थित लगभग 28% उपस्थित

पीसीएस प्रिलिम्स की परीक्षा में 960 में से 261 अभ्यर्थी उपस्थित लगभग 28% उपस्थित।

मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी 

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में पीसीएस की प्रिलिम्स परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई पहली पाली तथा दूसरी पाली में 960 में से केवल 261 छात्र-छात्राओं में ही परीक्षा दी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित कराई गई जिसमें सेक्टर में स्टेट के रूप में उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार तथा तहसीलदार मवाना रणविजय सिंह की निगरानी में आयोजित कराई गई लोक सेवा आयोग के द्वारा पहली बार पांच लेयर में प्रश्न पत्रों को भेजा गया था तथा में बॉक्स भी डिजिटल लोग के द्वारा बंद था जिसे ओटीपी के द्वारा खोला गया था तीन लेयर परीक्षा कक्षा में खोली गई तथा दो लेयर अभ्यर्थियों के सामने खोली गई थी छात्र-छात्राओं ने बताया की प्रश्न पत्र सामान्य था छात्र-छात्राओं के लिए तीन प्रतियों में ओएमआर की व्यवस्था थी एक प्रति अभ्यर्थी के पास तथा दो प्रति आयोग को भेजी गई है परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार तथा निशिकांत शर्मा , सहायक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में मनीष पाल , कृष्ण चंद तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार तथा सहायक केंद्र व्यवस्थापक डॉ महावीर सिंह , मीनाक्षी स्टेटिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार के साथ परीक्षा में अंकित शर्मा , अजय वीर सिंह , केतन कुमार के विशेष सहयोग से परीक्षा का सफल संचालन हुआ प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का परीक्षा के सफल संचालन के लिए धन्यवाद किया गया।

इसे भी पढ़ें रेड वैगैंजा उत्सव : नारी शक्ति और साहस का जश्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News