ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के फौजी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को तेज गति ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है जानकारी मिलते है परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोलुहा गांव निवासी अमित साहू उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद मंगलवार की शाम को बाइक से कोलुहा से पश्चिम शरीरा जा रहे थे जैसे ही वह फौजी पेट्रोल पंप पश्चिम शरीरा के पास पहुंचे तेज गति ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे अमित साहू बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े हैं और घायल हो गए हैं हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दिया है एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
इसे भी पढ़ें ब्लाक बाबागंज का चुनाव ब्लाक सभागार में हुआ संपन्न