बायोमेट्रिक के द्वारा सहज जन सेवा केंद्र में हो रही धोखाधड़ी केंद्र खुलवाकर लोगों के साथ बड़े व्यापक पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद में भारत सरकार ने बायोमेट्रिक सिस्टम लागू कर जहां लोगों के लिए बैंकों में जमा अथवा निकासी करने के लिए सुविधा प्रदान किया है वहीं भारत सरकार ने फ्रॉड करने वाले लोगों को भी रजिस्ट्रेशन देकर फ्रॉड कंपनियों को खुलवा दिया है। यह फ्रॉड कंपनियां रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर बनाकर गांव और शहरों में सहज जन सेवा केंद्र के नाम पर केंद्र खुलवाकर लोगों के साथ बड़े व्यापक पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। ताजा मामला जनपद फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र का है जहां अनुज कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र जयप्रकाश अग्निहोत्री ने निवासी गांव शकूराबाद पोस्ट कुर्रा जहानाबाद थाना बकेवर एम बैंक नाम की कंपनी में काम करता रहा पीड़ित की नौकरी छूट गई।
इसी दौरान परिचित प्रसून तिवारी निवासी खखरेरू जिला फतेहपुर के जरिए पीड़ित दिनांक 25/ 3/ 2023 को वालिटी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन जो ऑनलाइन आधार कार्ड के द्वारा अंगूठा लगवा कर बैंक खाते से लोगों को पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा प्रदान करती है। इस कंपनी में बतौर ऑन टेरिटरी सेल्स मैनेजर के पद पर तीन लाख रुपया वार्षिक एवं टीएडीए ₹5000 प्रतिमाह अतिरिक्त में जॉइनिंग किया था एवं कंपनी के द्वारा किए गए कार्य प्रोफाइल के अनुसार बाजार में डिस्ट्रीब्यूटर एवं रिटेलर बनाने का कार्य शुरू किया।जिनके द्वारा योजना के अनुसार लोगों को आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकालने और जमा करने की सेवाएं देनी थी और इस कार्य में छोटा सा लाभ बतौर कमीशन प्राप्त होता था सर्वप्रथम बाजार में रोहित कुमार पुत्र सती दीन निवासी ईशपुर पोस्ट कोर्रा जहानाबाद थाना बकेवर जिला फतेहपुर को रोहित जन सेवा केंद्र के नाम से सभी प्रक्रिया पूर्ण कर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया गया तत्पश्चात डिस्ट्रीब्यूटर उपरोक्त के सहयोग से क्षेत्र में सभी प्रक्रिया पूर्ण कर कंपनी के कई रिटेलर और सेवाएं शुरू की गई डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर कंपनी के द्वारा प्रदान किए गए ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा अपना आईडी पासवर्ड बनाकर ग्राहक द्वारा मांगे गए पैसे अपने पास से ग्राहकों को देते थे ग्राहक के खाते से कट कर कंपनी के बैंक खाते में आ जाता जो भी दी गई वेबसाइट में दिखाई देता यदि कोई ग्राहक पैसे अपने बैंक खाते में जमा करने आता तो उससे नगद पैसे ले लिए जाते हैं और जो कंपनी की वेबसाइट में पहले से जमा होते उसके द्वारा ग्राहक के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते थे इस प्रकार लेनदेन के द्वारा छोटा सा कमीशन कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर को प्रदान करती और प्रार्थी को इन सभी लोगों का प्रबंध करने की सैलरी देती थी क्योंकि यह व्यापार टर्नओवर का था इसलिए लोगों को कम कमीशन होने के बावजूद इसे करने में कठिनाई नहीं थी इसलिए लोगों ने शुरू किया मनी ट्रांसफर के लिए बैलेंस जमा करने हेतु कंपनी के एचडी प्रचूरी श्रीकांत निवासी सागर लेक न्यू डोर नंबर 310 चतुर्थ तल टी ए 8 राज्यसभा कॉलोनी अयोध्या नगर एक्सटेंशन जिला भोपाल मध्य प्रदेश 46 2023 के द्वारा वालिटी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के यूनियन बैंक के खाता संख्या 1676 2101000146 में डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स द्वारा बैंक खातों के जरिए पैसा जमा किए जाते थे जो सभी के रिटेलर कोड में जमा हो जाते थे और सभी ग्राहकों के द्वारा की गई पैसों की मांग की प्रक्रिया पूर्ण कर मनी ट्रांसफर और निकासी करते थे किसी प्रकार की तकनीकी या बेकिंग सहायता के लिए कंपनी द्वारा दीपक एवं दिनकर, सत्यम, सचिन को नियुक्त किया गया था।
दिनांक 10 अप्रैल 2023 को कंपनी की वेबसाइट काम नहीं करने लगी उपरोक्त लोगों से पीड़ित और रिटेलर ने बात की तो बताया कि कुछ सर्वर की समस्या है हेड ऑफिस में काम चल रहा है किंतु सरोवर सही नहीं हुआ लगातार सर्वर का बहाना बनाते रहे तब से वेबसाइट काम नहीं कर रही है और कंपनी द्वारा प्रदान किए गए किसी मोबाइल पर बात भी नहीं हो पा रही है। रोहित जन सेवा केंद्र का 49800, ओम ट्रेडर्स का 56753, अनुराग ऑनलाइन का 11540, गौरव मोबाइल 1860, शुभम स्टूडियो का 4018 अनुसूया ऑनलाइन का 14615, शिखर ऑनलाइन सेंटर का 5016, पूर्वी टेलीकॉम का 9226, अनिल मोबाइल रिपेयरिंग का 1734, सचान ऑनलाइन का 2100 और उमराव तेली काम का 505 रुपए लोगों द्वारा बताया गया कि पैसा फस गया और पीड़ित को भी केवल जॉइनिंग के महीने के शेष पांच दिवस के वेतन कंपनी द्वारा प्रदान की गई है अभी तक न वेतन दी गई और नहीं कोई संपर्क ही कंपनियों से हो पा रहा है डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर अपने पैसों के लिए पीड़ित पर दबाव बना रहे हैं और दोषी ठहरा रहे हैं जबकि पीड़ित ने मात्र कंपनी में नौकरी की है।
पीड़ित और परिवार का भरण पोषण हो सके ऐसा अतीत हो रहा है कि कंपनी ने हम सभी के साथ धोखाधड़ी की है और हम सभी का वेतन और जमा धनराशि का भुगतान न करके योजना बंद तरीके से फर्जी कंपनी बनाकर पैसे हड़प लिए हैं उक्त प्रकरण की सूचना पीड़ित ने थाना बकेवर में की लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित ने 28 जून 2023 को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को रजिस्ट्री में प्रार्थना पत्र सहित किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित ने मजबूर होकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय के आदेश पर हरकत में आई बकेवर थाना पुलिस ने उपरोक्त कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
ठीक इसी प्रकार से लखनऊ शहर में स्थित धानू पे कंपनी भी पूरे देश में डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर बनाकर केंद्रों के पैसे को हड़प कर रही है 28 अगस्त 2024 को कौशांबी जनपद के एक रिटेलर का 24500 अपने द्वारा पासवर्ड आईडी चेंज कर पैसा निकाल लिया गया जिसकी शिकायत ऑनलाइन की गई थी लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है इसका मतलब है कि देश में चल रही कंपनियां फ्रॉड करने में सबसे आगे हैं मोदी जी ने फ्रॉड करने वाली कंपनियों को 2014 से बंद करवा दिया था आज भी देश में मोदी जी प्रधानमंत्री हैं और इन फ्रॉड कंपनियों को लाइसेंस कैसे दे दिया गया जो देश में लोगों को डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर बनाकर देश के कोने कोने में केंद्र खुलवाकर उनके वैलट अकाउंट से बिना बताए हुए आईडी और पासवर्ड को चेंज कर पैसा निकाला जा रहा है और लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय डुमरियागंज का किया औचक निरीक्षण