Home » धर्म » चोला चढ़ाने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं बजरंगबली

चोला चढ़ाने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं बजरंगबली

चोला चढ़ाने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं बजरंगबली

 संवादाता प्रिंस रस्तोगी

फलावदा मेरठ : कस्बे में स्थित प्राचीन सदा शिव मंदिर मे मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जी को चोला चढ़ा कर पूजा अर्चना की जाती है यहाँ जो भी भक्त सच्चे मन से प्रभु की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं मंगलवार को सुबह प्रातः 06:00 बजे से मंदिर में हनुमान जी को चौला चढ़ाने का कार्य प्रारंभ होता है चौला चढ़ाने के साथ साथ हनुमान चालीसा, सुंदर-कांड व बजरंग -बाण, हनुमान आरती इत्यादि के भजनों से समूर्ण मंदिर प्रांगण मंत्र-मुग्ध हो जाता है। 

सनातन धर्म में मंगलवार के दिन को अधिक शुभ माना जाता है, क्योंकि यह दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी के बाल स्वरूप की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही चोला अर्पित किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान उज्जवल तनीश मनीष वंश रस्तौगी, हार्दिक गोस्वामी, शुभम रस्तौगी, सतीश रस्तौगी, अंजू, शिवानी, कविता आदि भक्तगण रहे।

इसे भी पढ़ें मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर कलाकृतियों की प्रस्तुति दी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी वहीं महामंत्री पद पर चुने गए डीएस मिश्रा

अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी वहीं महामंत्री पद पर चुने गए डीएस मिश्रा। कुंडा: दी-बार एसोसिएशन कुंडा का वार्षिक चुनाव कड़ी