Home » स्वास्थ्य » नवीन स्वास्थ्य केंद्र पुर खास सरकारी अस्पताल से डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान

नवीन स्वास्थ्य केंद्र पुर खास सरकारी अस्पताल से डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान

नवीन स्वास्थ्य केंद्र पुरखास सरकारी अस्पताल से डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

सरकार के लाखों प्रयासों के बावजूद भी नेवादा के पुर खास में स्वास्थ्य सेवाओं का दम निकल रहा है। नवीन पुरखास स्वास्थ्य केंद्र में अक्सर डॉक्टर नदारद रहते हैं। इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है।

पुरखास में स्थित नवीन स्वास्थ्य केंद्र पुराने ढर्रे पर चल रहा है। अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं, तो डॉक्टर भी मनमानी पर उतारू है। अक्सर डॉक्टर अपने केबिनों से नदारद रहते हैं। मंगलवार को भी डॉक्टर नदारद हो गए। बताया यह जा रहा है कि डॉक्टर अपने केबिनों में कभी समय से नहीं पहुंचते हैं। जब चाहे, उस समय अस्पताल पहुंचते हैं और जब मर्जी, तब चले जाते हैं। इसके चलते मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। घंटों मरीज डॉक्टरों के इंतजार में लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन जब खड़े होने की हिम्मत नहीं होती, तो मायूस होकर अस्पताल से लौट जाते हैं।

क्षेत्रीय लोगो ने जिले के जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

इसे भी पढ़ें क्रिसमस डे: प्रेम, खुशी और उमंग का पर्व

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

प्रधानमंत्री जन औषधि मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारंभ

प्रधानमंत्री जन औषधि मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारंभ उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत मंसूराबाद आनापुर रोड पर