Home » क्राइम » नव विवाहिता को पहले ही दिन पति मिला शराबी

नव विवाहिता को पहले ही दिन पति मिला शराबी

नव विवाहिता को पहले ही दिन पति मिला शराबी, शराब के नशे में पति ने किया गाली गलौज और मारपीट पीडिता ने सास से बताई सास ने नवविवाहिता को चुप रहने की दिया हिदायत

उत्तर प्रदेश प्रयागराज कोराव थाना क्षेत्र के एक विवाहिता का विवाह उमेश कुमार मिश्रा के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 24 मई 2022 को हुआ था शादी के बाद विवाहित अपने मायके से विदा होकर ससुराल गई तो पति ने पहले दिन ही शराब के नशे में धुत होकर गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए मारपीट किया सुबह विवाहिता ने जब अपनी सास से बताया तो सास ने कहा कि चुप रहो नहीं तो समाज में सम्मान खो जाएगा तीसरे दिन परीक्षा देने के लिए विवाहिता के पिताजी विवाहिता को बुला ले गए विवाहित जब दूसरी बार अपने ससुराल पहुंची तो विवाहिता का पति शराब के नशे में रात्रि में मारपीट कर गाली गलौज कर करने लगा।

आपको बताते चलें विवाहिता ने सास से बताई तो सास ने कहा तुम अपने मायके से क्या लेकर आई हो तुम्हारे पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया एक मोटरसाइकिल व सोने की चैन और ₹500000 नहीं दिए इसलिए जब तक तुम्हारे पिता दहेज की सही भरपाई नहीं करेंगे तो मेरा लड़का तुम्हे इसी तरह प्रताड़ित करेगा जबकि कि विवाहिता के पिता ने शादी में तीन लाख रुपए नगद और घरेलू के समान और जेवरात देकर विदा किया था इतने में सास विवाहिता को मारने लगी शोर गुल होने पर ससुर भी आकर बोला कि इसको तुरंत इसके मायके भेज दो तभी दहेज इसके पिता देंगे और ससुर भी गंदी-गंदी गालियां देने लगे तब विवू अपने पिता को सूचना दी सूचना पाकर विवाहिता का पिता बेटी के ससुराल पहुंचा और कहा की बेटी गुजर बसर करो सब ठीक हो जाएगा फिर भी विवाहिता अपने ससुराल में एक माह तक रही और प्रत्येक दिन मारपीट सहती रहे ससुरालयों ने विवाहिता को खाना पीना देना बंद कर दिया विवाहित अपने मायके चली आई विवाहिता ने कोराव थाने में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें चालबाज महिला अपने पति और दलालों के सहयोग से लोगों के साथ कर रही है धोखाधड़ी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News