सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय पढ़ने के लिए गई किशोरी हुई फरार
उत्तर प्रदेश चित्रकूट कर्वी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रोजाना की भांति सोमवार के दिन समय लगभग 9:00 बज कर 45 मिनट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय सपहा पढ़ने के लिए गई थी। शाम तक जब किशोरी घर लौटकर वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई रिश्तेदारियों में खोजबीन किया लेकिन कहीं किशोरी का पता नहीं चल सका किशोरी नगदी और जेवरात लेकर युवक के साथ हुई फरार परिजन परेशान।
आपको बताते चलें पीड़िता की पुत्री कई बार फोन में बात करते हुए पकड़ी गई और पीड़िता ने बताया कि आनंद उर्फ छोटू निवासी नौबस्ता थाना अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश से किशोरी बातचीत करती थी जिसका छोटा मोबाइल व सिम भी पड़ा हुआ है पीड़िता ने समझा बुझाकर किशोरी को रहने के लिए सलाह दी लेकिन किशोरी पीड़िता की बात को नहीं मानी और ₹25000 नगद और जेवरात लेकर आनंद उर्फ छोटू पुत्र कामता के साथ चली गई।
इसे भी पढ़ें नव विवाहिता को पहले ही दिन पति मिला शराबी