युवक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा धक्का देकर गाड़ी लेकर हुआ फरार
पीड़ित को रोक कर तमंचा दिखा कर गाड़ी छीन लिया और पीड़ित को गाड़ी के पीछे की सीट पर जबरदस्ती बैठा दिया
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ /राजधानी लखनऊ क्षेत्र के सेवा हॉस्पिटल सीतापुर रोड निवासी निखिल यादव पुत्र संजीव यादव वन अप मोटर्स में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है मंगलवार के दिन समय लगभग 5:30 बजे सायं कंपनी की गाड़ी विटारा से प्रयागराज लगभग 10:00 बजे रात्रि में पहुंचा प्रयागराज से पीड़ित ने वन अप मोटर की बलेनो सिग्मा ब्लू गाड़ी लेकर 10:30 बजे रात्रि लखनऊ के लिए रवाना हुआ पीडित 11:30 बजे रात अंधियारी टोल प्लाजा को पार किया।
आपको बताते चलें टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर यात्रा करने के लिए हाईवे पर दो व्यक्तियों ने लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठ गए और राधे-राधे होटल से लगभग 2 किलोमीटर आगे लखनऊ की तरफ जैसे ही पीड़ित बढा तभी लिफ्ट लेने वाले दोनों युवको ने पीड़ित को रोक कर तमंचा दिखा कर गाड़ी छीन लिया और पीड़ित को गाड़ी के पीछे की सीट पर जबरदस्ती बैठा दिया फिर दोनों युवकों ने गाड़ी लेकर देर रात इधर-उधर घूमाते रहे और लेहदरी पुल के पास एक सूनसान जगह पर पीड़ित को गाड़ी से धक्का देकर उतार दिया और पीड़ित का मोबाइल एवं पैसे लेकर चले गए पीड़ित ने दोनों युवकों के विरुद्ध कुंडा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें किशोरी नगदी, जेवरात लेकर युवक के साथ हुई फरार