Home » सूचना » बगैर सूचना के लग रहे विद्युत विभाग के मीटर

बगैर सूचना के लग रहे विद्युत विभाग के मीटर

जिला अध्यक्ष नवनीत चौहान के मकान पर बगैर सूचना के लगा रहे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लगाया मीटर पत्नी ने किया विरोध। 

मवाना मेरठ संवादाता 

भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष के निवास पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बगैर पूछताछ किया विद्युत मीटर लगा दिया गया जिला अध्यक्ष नवनीत चौहान के धर्मपत्नी ने बताया हमें पता भी नहीं था कि हमारे मीटर लग गया है जब हमसे ₹1000 की मांग की गई जब हमें पता चला उसकी सूचना मैं मोहल्ले वालों को दी मोहल्ले वालों ने मेरे जेठ को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे मेरे जेठ ने उसका विरोध किया और मौके पर मीडिया के लोग भी पहुंच गए जिन्होंने इसकी कवरेज की और मैंने जो मुझसे मांग की मैंने मीडिया को बताया मेरे पति जनता की आवाज उठाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया मेरे मकान पर हमारे बगैर मर्जी के विद्युत कर्मियों ने मीटर लगा दिया था विरोध के बाद मीटर को स्वयं उतारा और वह बगैर सेल लगाए जा रहे थे जब वहां पर विरोध हुआ तब चल लगा कर गए मौके पर पहुंचे पवन चौहान गोपाल चौहान अनेकों मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें थाना प्रांगण में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News