Home » खास खबर » एनसीसी ने मेरठ महोत्सव में सकारात्मक भूमिका निभाई

एनसीसी ने मेरठ महोत्सव में सकारात्मक भूमिका निभाई

एनसीसी ने मेरठ महोत्सव में सकारात्मक भूमिका निभाई

मवाना मेरठ संवादाता 

पांच दिवसीय “मेरठ महोत्सव” में एनसीसी, मेरठ द्वारा प्रदर्शित झांकी ने सबका मन मोह लिया।

ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने बताया की हमारा उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्रीय कैडेट के माध्यम से प्रशिक्षित कर एक सशक्त स्तम्भ के रूप में तैयार करना है। एनसीसी के स्टाल पर पंच दिवसीय महोत्सव में विशेषकर युवा छात्र छात्राओं का जमवाडा रहा। युवाओं ने हमारे विभिन्न विषय विशेषज्ञों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए हमारे द्वारा प्रदान किये जा रही ज्ञानवर्धक प्रदर्शन को सराहा। वहीं दूसरी ओर मेरठ के सब एरिया कमाण्डर मेजर जनरल वूदेव परिदा व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भी एनसीसी स्टाल का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं एनसीसी स्टाफ के प्रयास की सराहना की।

कर्नल मृदुल मित्तल, सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार, नायब सूबेदार रविन्द्र कुमार, नायब सूबेदार अशोक सोम, द्वितीय अधिकारी अतुल देव गौतम, हवलदार केवल कुमार एवं सैंकडों एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें बगैर सूचना के लग रहे विद्युत विभाग के मीटर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News