Home » शिक्षा » साहिबजादों के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में बाल शिशु पर संचलन निकाला गया

साहिबजादों के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में बाल शिशु पर संचलन निकाला गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मवाना नगर के द्वारा गुरु गोविन्द सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस के उपलक्ष में बाल शिशु पर संचलन निकाला गया।

मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा

स्मरण करते हुए उनके सम्मान मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल एवं शिशु पथ संचलन आयोजित किया गया। जिसमें 100 से अधिक बाल स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया संचलन का नगर में विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया।

पथ संचलन नगर पालिका मैदान से प्रारंभ होकर थाने के पीछे से होते हुए आर यू पब्लिक स्कूल मखदुमपुर स्टैंड व तहसील के पास से होते हुए नगर पालिका मैदान पर समाप्त हुआ इस अवसर जिला संचालक श्री धर्मेश जी ने बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि बाल्यावस्था में सिखे गए सदगुण जीवन को उत्तम बनाते है। वीर हकीकतराय व गुरूगोविन्द सिंह के बच्चों ने धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति दे दी थी। उन्होंने कहा कि भारत की परम्परा और सांस्कृति से जुड़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नित्य जाना चाहिए। स्वयंसेवक संघ का प्रमुख कार्य आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और सभ्यता से अवगत कराना है। वर्तमान दौर में संस्कृति और सभ्यता का हनन हो रहा है। अपनी आने वाली पीढ़ी को सभ्यता, संस्कृति और देश प्रेम के विषय में बताना है। हमारा देश विश्व गुरु के स्थान पर रहा है और आने वाले समय में भी विश्व गुरु के स्थान पर रहेगा।

इस अवसर पर नगर संचालक अंशु, नगर कार्यवाह तरुण, सह नगर कार्यवाह संदीप, नगर प्रचारक दीपक, नगर शारीरिक प्रमुख नितिन, जिला व्यवस्था प्रमुख आदित्य, सह जिला कार्यवाह नीतिश, प्रवीण, राजेश, योगेश, दीपक, राम अवतार, दीपांशु व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें डीपीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News