कुत्तों से जान बचाते हुए जख्मी हालत में पहाड़ा घर में घुसा, मौके पर आये वन विभाग के कर्मचारीयों पकड़ कर ले गए अपने साथ
बहसूमा मेरठ संवादाता
नगर के मोहल्ला सड़कवाला में कुत्तों से जान बचाते हुए एक पहाड़ा घर में घुस गया। जिसमें नगरवासियों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। जहा वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ा को पकड़कर अपनी गाड़ी में डालकर इलाज करने के बाद वन जंगल में छोड़ दिया है। इस मौके पर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गई। बताते चले कि बुधवार की दोपहर एक पहाड़ कुत्तों से अपनी जान बचाते हुए नगर के मोहल्ला सड़कवाला निवासी अंकित प्रजापति एवं मनोज प्रजापति के घर में घुस गया। जिसमें नगरवासियों ने कुत्तो को लठ मारते हुए भगा दिया और पहाड़ा को एक कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी इंदु वर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी। तभी थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह एवं विकास कौशिक को मौके पर भेज दिया। तभी वन विभाग को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने पहाड़ा को पकड़कर अपनी गाड़ी में डालकर वन रेंज में ले गये। जिसका उपचार के दौरान वन जंगल में छोड़ दिया है।
इसे भी पढ़ें छात्रा ताबिंदा कुरेशी ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय ने किया सम्मानित