गायत्री महायज्ञ 13 जनवरी से: तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खिली मुस्कान
टहरौली (झांसी): कस्बा टहरौली के गायत्री शक्तिपीठ पर 13 जनवरी से 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक शक्तिपीठ पर आयोजित की गई। बैठक में सहयोग राशि, यज्ञ विधान, भंडारा, माइक, टेंट, और प्रचार-प्रसार जैसी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में बताया गया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष प्रतिनिधि और ओजस्वी वक्ता भी आएंगे। वरिष्ठजनों ने जानकारी दी कि यह आयोजन पिछले 26 वर्षों से अनवरत रूप से किया जा रहा है।
गायत्री यज्ञ की खासियत यह है कि इसमें जाति, धर्म या भेदभाव से परे सभी लोग समान रूप से भाग लेते हैं। सामूहिक यज्ञ और भंडारा के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश दिया जाता है। इस दौरान बौद्धिक वर्ग द्वारा गुरुदेव का संदेश भी उपस्थित लोगों को सुनाया जाएगा।
बैठक में किशोरी लाल यादव, रमेश चंद्र बिरथरे, राधा मोहन गुप्ता, शिवमोहन नाथ खरे, राकेश नामदेव, दीपक गुप्ता, रामलोचन बिरथरे, राजेन्द्र सिंह चन्दवारी, रविन्द्र बिरथरे, इंद्रपाल बुंदेला, अज्जू पारासर, मानू लम्बरदार, कवि गोस्वामी, सुखनंदन रायकवार, राजू पाल, अंकुश गुप्ता, विनोद पारासर, राजू पारासर, राकेश पारासर, रामकुमार झा, संजीव बिरथरे, आशीष उपाध्याय, शोहित मिश्रा, अमित सेन, दीपू पांचाल, राजकुमार प्रजापति, अंकित पारासर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं और इसे भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता समर्पित हैं।
इसे भी पढ़ें 👇 👇
पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे पर निष्पक्ष जांच की मांग