Home » ताजा खबरें » अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी वहीं महामंत्री पद पर चुने गए डीएस मिश्रा

अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी वहीं महामंत्री पद पर चुने गए डीएस मिश्रा

अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी वहीं महामंत्री पद पर चुने गए डीएस मिश्रा।

कुंडा: दी-बार एसोसिएशन कुंडा का वार्षिक चुनाव कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न। बताते चलें कि पूरे दिन चुनाव को लेकर गहमा गहमी का माहौल रहा और चुनाव परिणाम आने के साथ ही उत्साह का वातावरण बना। अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए हुए इस चुनाव में अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग।

एल्डर्स कमेटी के सदस्यों ने कराया मतदान

दि-बार एसोसिएशन कुंडा के विभिन्न पदों पर हर साल वार्षिक चुनाव होता है। बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से तहसील परिसर स्थित मध्यस्थता केंद्र के बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इस दौरान गहमागहमी का माहौल रहा। एल्डर्स कमेटी के सदस्यों के अलावा चुनाव के लिए नामित पदाधिकारियों ने मतदान शुरू कराया। एक-एक करके अधिवक्ता आए और अपना वोट डालते गए।

चुनाव परिणाम की घोषणा

मतदान समाप्त होने के उपरांत चुनाव कमेटी द्वारा सभी प्रत्याशियों के पर्चे अलग किए गए तत्पश्चात काउंटिंग चालू हुई जिसका परिणाम निकल कर आया अध्यक्ष पद पर दिलीप तिवारी 156 मतों से विजई घोषित हुए वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीपी मौर्य 110 मत ही पा सके तीसरे नंबर पर रहे रविंद्र मिश्रा 77 मत वही 7 मत अवैध हुए, वहीं देखा जाए तो महामंत्री पद पर दया शंकर मिश्र 114 मत पाकर विजयी घोषित हुए 88 मत पाकर योगेश तिवारी(योगी) दूसरे नंबर पर रहे तीसरे नंबर पर रहे प्रवीण मिश्रा 83 मत ही पा सके वही के के यादव 70 मत ही पा सके जिसमें से 8 मत अवैध रहे। संयुक्त प्रशासन मंत्री पद पर अब्दुल वाहिद अली 184 मत पाकर विजई रहे वहीं दूसरे नंबर पर संदीप को 167 मत मिले जहां देखा जाए तो 12 मत अवैध रहे चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला और जीते हुए प्रत्याशियों को माला पहनकर बधाई दी वही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में योगदान एल्डर कमेटी, कुंडा पुलिस व समस्त अधिवक्ताओं का रहा।

अमित तिवारी मंडल संवाददाता

इसे भी पढ़ें गायत्री महायज्ञ 13 जनवरी से: तैयारियों को लेकर बैठक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया बहसूमा संवाददाता बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल