जुआरियों को जुआ खेलते हुए ताश के पत्तों के साथ जुआ की फड़ से किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के महेवाघाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान पर जुआ की फड़ पर थाना पुलिस ने बुधवार को छापा मार कर आठ जुआरियों को जुआ खेलते हुए ताश के पत्तों के साथ जुआ की फड़ से गिरफ्तार किया है और मौके से 9000 रुपए से अधिक की रकम नगद बरामद की है पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध पुलिस ने लिखा पढ़ी करके कार्यवाही की है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे विनोद निषाद संगम निषाद रामा निषाद पाताल निषाद निवासी घोघ का पुरवा थाना महेवा घाट को जुआ खेलते हुए जुआ की फड़ से गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 5 हजार 560 रुपए पुलिस ने बरामद किया है।
आपको बताते चलें इसी थाना क्षेत्र के दूसरी जुआ की फड़ से थाना पुलिस ने गुरुवार को अगमशील निषाद शेरा निषाद निवासी दलेलगंज थाना महेवा घाट भुक्खल निषाद निवासी हीरागंज वा भगवान राम गौड़ थाना दोकटी जनपद बलिया को जुआ की फड़ से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है और जुआ खेल रहे लोगों के कब्जे से पुलिस ने 4 हजार 30 रुपए नगद बरामद किया है जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
इसे भी पढ़ें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन।