Home » क्राइम » जालसाजी और अपराधी किस्म का व्यक्ति जानने के बाद भी युवक ठगी का हुआ शिकार

जालसाजी और अपराधी किस्म का व्यक्ति जानने के बाद भी युवक ठगी का हुआ शिकार

अपराधी किस्म के साथ दोस्ती किया पीड़ित का दोस्त कपड़े का कारखाना चलता था

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव निवासी विमलेश कुमार गौड़ पुत्र जगपतलाल गौड़ एलएलबी का छात्र है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है पीड़ित से राजीव कुमार चौधरी पुत्र लाल राम निवासी ग्राम मनेथु थाना थरवई जिला प्रयागराज से काफी दोस्ती थी और पीड़ित यह भी जानता था कि राजीव कुमार चौधरी जालसाजी और आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जानते हुए भी पीड़ित ने जालसाजी, फवरेब रचित और आपराधिक किस्म के साथ दोस्ती किया। पीड़ित का दोस्त कपड़े का कारखाना चलता था और कपड़े का व्यवसाय भी करता है राजीव कुमार चौधरी ने साथी विमलेश कुमार गौड़ को बताया कि सीताराम सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बाबूगंज प्रयागराज में एक पद सहायक लिपि का पद खाली है जिसका विज्ञापन 10 अक्टूबर 2022 को समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है और नियुक्ति करने वाला लखनऊ में रहता है जिसकी जान पहचान मुझसे अच्छी है ।राजीव कुमार ने व्हाट्सएप पर भेज कर कहा कि रुपया लगेगा और आपकी नियुक्ति हो जाएगी पीड़ित और पीड़ित का परिवार राजीव कुमार की बातों में आकर विश्वास कर लिया और पीड़ित के नौकरी लग जाने के लिए 16 लाख रुपए पर बात हो गई राजीव कुमार ने पीड़ित को लखनऊ ले जाकर एक दो लोगों से मुलाकात करवाया और कहा कि यही लोग आपका कार्य करेंगे।

आपको बताते चलें पीड़ित की हाई स्कूल इंटरमीडिएट की मार्कशीट व प्रमाण पत्र भी जमा करा लिया पीड़ित से 3 नवंबर 2022 को समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ दो ब्लैक चेक में 5 लाख रुपए के चेक कटवा लिया और पीड़ित ने ऑनलाइन 4 नवंबर 2022 को 50000, 6 नवंबर 20242 को 50000 ,10 नवंबर को 50000 ,14 नवंबर 2022 को 40000 ,19 नवंबर 2022 को 100000 और 23 दिसंबर 2022 को₹200000, 26 दिसंबर 2022 को रुपया 100000 अपने करंट अकाउंट से ट्रांसफर कर दिया फिर 17 अगस्त 2023 को ₹50000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया और कहा कि एक-दो दिन में आपकी जॉइनिंग हो जाएगी राजीव कुमार चौधरी से नौकरी के बारे में पूछता था तो 10 -15 दिन का समय लेकर हीला हवाली करता रहा पीड़ित जब अपना रुपया मांगने लगा तो राजीव कुमार चौधरी और उसके साथियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी पीड़ित ने अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर फूलपुर पुलिस ने उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें नवगठित बहुउद्देशीय सरकारी समिति का हुआ गठन 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News