पीड़ित कंपनी के खाते में 30 लाख रुपए और 5 अप्रैल 2022 को 15 लाख रुपए नेफ्ट कर दिया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी विकास यादव पुत्र मुन्नीलाल से संपर्क कर ई स्टोर इंडिया के डायरेक्टर मुकेश कुमार त्यागी कंपनी स्टोर इंडिया कोर ऑप्शन लॉकेट एट c3 सेक्टर 06 नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में पीड़ित के घर आकर कंपनी का स्टोर खोलने के लिए पीड़ित से बातचीत किया और पीड़ित से कहा कि कंपनी का स्टोर खोलने के लिए आपको 45 लाख रुपए जमा करना होगा पीड़ित ने अपने पिता मुन्नी लाल यादव से रुपया मांग कर 21 फरवरी 2022 को नेफ्ट के जरिए अपने बैंक अकाउंट खाते से डायरेक्टर मुकेश के खाता संख्या 58860100000 1933 कंपनी के खाते में 30 लाख रुपए और 5 अप्रैल 2022 को 15 लाख रुपए नेफ्ट कर दिया पीड़ित को प्राइवेट कंपनी वैदिक आयुर क्ओर हेल्थ एंड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्रबचना करके कहा कि आप कंपनी के खाते में पैसा डाल रहे हैं आपके पास प्रूफ है जब चाहोगे तो रुपया आपका वापस मिल जाएगा।
आपको बताते चलें पीड़ित पैसा देने के बाद कंपनी का स्टोर खोलने के लिए नोएडा लगभग 2 वर्ष तक दौड़ता रहा तब जाकर पीड़ित को मालूम हुआ कि कंपनी के डायरेक्टर मुकेश त्यागी कंपनी के नाम पर झूठ बोलकर प्रवचना द्वारा रुपया ठग लिया गया है पीड़ित ने मुकेश त्यागी से संपर्क करना चाहा तो मुकेश त्यागी ने मोबाइल पर ही पीड़ित को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा कि अगर नोएडा आए तो जान से मार कर फेंक दूंगा उक्त प्रकरण की सूचना लिखित प्रार्थना पत्र थाना फाफामऊ में दिया लेकिन इतना जघंन्य अपराध होने के बावजूद भी फाफामऊ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की पीड़ित ने रजिस्ट्री के द्वारा पुलिस आयुक्त प्रयागराज को दिया सूचना देने के बाद भी अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई पीड़ित ने माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय के आदेश पर हरकत में आई फाफामऊ पुलिस ने ई स्टोर कंपनी के डायरेक्टर मुकेश कुमार त्यागी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि खबर लिखे जाने तक इतना बड़ा जघंन्य अपराध करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम है।
इसे भी पढ़ें जालसाजी और अपराधी किस्म का व्यक्ति जानने के बाद भी युवक ठगी का हुआ शिकार