Home » शिक्षा » वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया

वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया

बहसूमा संवाददाता

बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने जोरावर सिंह और फतेह सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सचिव महोदय ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। जोरावर सिंह और फतेह सिंह की आज ही के दिन शहादत हुई थी। उन्हें सम्मानित करने के लिए हर साल वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह के चार बेटे अजीत सिंह, जूझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह थे। उनके छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया था।

मुगल शासक सरहिंद के नवाब वजीर खान ने उन्हें दीवार में जिंदा चिनवा दिया था। उनके त्याग, बलिदान और देश प्रेम के अनूठे बलिदान स्वरूप की शहादत को प्रत्येक बच्चे को अवगत कराने के लिए वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय कॉर्डिनेटर अनुज त्यागी, विशाल लोमेश, तनवीर अहमद, मंजू तोमर, मुकुल त्यागी, प्रदीप गुप्ता, सुब्रत चटर्जी, मानसी दुबलिश आदि सभी अध्यापक तथा बच्चे मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें पूर्व प्रधानमंत्री ने 92 साल की उम्र में एम्स में ली अंतिम सांस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News