ट्रांसफार्मर में लगे कीमती समान चोरी : बिजली ट्रांसफार्म चोर गिरोह सक्रिय देर रात हुआ चोरी
रिपोर्टर अमित कुमार
उत्तर प्रदेश कौशांबी : सराय अकिल क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर में लगे अंदर का समान चोरी करने वाली गैंग इन दिनों सक्रिय है। गिरोह अभी तक काई ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके है। शुक्र वार को बीति रात को अमवा गाँव से एक ट्रांसफार्मर में लगे अंदर के समान चोर चुरा ले गए। शुक्र वार को सुबह ट्रांसफार्मर में लगे समान चोरी होने का पता चला।।स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके गाँव में 200 केवीऐ का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। देर रात को लाइट चली गई, सुबह देखा गया तो गाँव के पास लगे पोल से ट्रांसफार्मर खुला हुआ पडा था उसके अंदर लगे समान गायब था। इसकी सूचना विजली विभाग के अधिकारियों को दी गई।
इसे भी पढ़ें वीर बाल दिवस बडी धूमधाम से मनाया
Post Views: 97