Home » क्राइम » पालतू कुत्तों के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल

पालतू कुत्तों के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल

मवानाः पालतू कुत्तों के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल, कानूनी कार्रवाई की मांग

मवाना, मेरठः पुरानी रंजिश और रास्ते के विवाद ने एक परिवार को गहरा आघात पहुंचाया, जब पड़ोसियों ने अपने पालतू कुत्तों को एक बच्चे पर हमला करने के लिए छोड़ दिया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गुलजार पुत्र अब्बास, निवासी मौहल्ला हीरालाल कस्बा मवाना जिला मेरठ का रहने वाला हूँ में अपने बेटे सोहान के साथ 25 दिसंबर 2024 की सुबह करीब 9 बजे प्लॉट पर पशुओं को चारा डाल रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी जीशान पुत्र इस्तेयाक और सुहेल पुत्र असफाक ने पुरानी रंजिश के चलते अपने पिटबुल और पाकिस्तानी बुली नस्ल के पालतू कुत्तों को सोहान छोड़ दिया।
कुत्तों ने बच्चे पर बुरी तरह हमला कर उसके हाथ, पैर और जांघ पर गहरे घाव कर दिए। बच्चे की चीखें सुनकर गुलजार मौके पर पहुंचे और बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। गुलजार ने लाठी से कुत्तों को भगाकर अपने बेटे को किसी तरह बचाया।

घायल सोहान को तत्काल सीएचसी मवाना ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ के प्यारेलाल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गुलजार ने थाना प्रभारी मवाना से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।

इसे भी पढ़ें 👇 👇

डीमोंटफोर्ट एकेडमी में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News