वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को किया गया नमन उत्तम पब्लिक स्कूल, ग्राम रहावती में हुआ आयोजन
मवाना, मेरठ। संवाददाता आरके विश्वकर्मा।
ग्राम रहावती स्थित उत्तम पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस का आयोजन उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को स्मरण करना और उनकी वीरता से प्रेरणा लेना था।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से साहिबजादों की अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को जीवंत किया। नाट्य प्रस्तुति में दिखाया गया कि किस प्रकार साहिबजादों ने अत्याचार सहते हुए भी अपने धर्म और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में पूजा गुप्ता, रुचि वर्मा, नौशाबा परवीन, संगीता, दिव्या, सचिन चौधरी और सोनवीर चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके कुशल मार्गदर्शन में छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए धर्म, सत्य और साहस की राह पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में ईमानदारी और सेवा भाव को अपनाने की सीख दी।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों को अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूक किया, बल्कि उनमें राष्ट्रभक्ति और धर्म के प्रति निष्ठा का भी संचार किया।
इसे भी पढ़ें 👇 👇
तीन दिन फिर बारिश का सिलसिला, घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी