ग्रामीण अंचलिय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में अहम निर्णय, ऐतिहासिक स्थलों का होगा भ्रमण
मेरठ। ग्रामीण अंचलिय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को शाह टाइम्स कार्यालय, मेरठ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष शाहवेज खान ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा ने किया। बैठक में संगठन से जुड़े पत्रकारों को आई कार्ड का वितरण किया गया और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रदेश उपाध्यक्ष शाहवेज खान ने बताया कि संगठन का तेजी से विस्तार हो रहा है और जल्द ही उत्तराखंड में भी संगठन की इकाई स्थापित होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य के अधिकांश जिलों में संगठन की इकाइयों का गठन पूरा हो चुका है। आगामी योजनाओं के तहत जनवरी माह की बैठक ऐतिहासिक ग्राम परीक्षितगढ़ में आयोजित की जाएगी, जहां बैठक के बाद ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया जाएगा।
बैठक में जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा ने पत्रकारों के सामूहिक दुर्घटना बीमा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले माह की बैठक में इच्छुक पत्रकारों के लिए बीमा फॉर्म भरे जाएंगे, जिससे आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने फोन के माध्यम से बैठक को संबोधित किया और संगठन के स्टीकर व कैलेंडर छपवाने के सुझाव पर विचार-विमर्श का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कैलेंडर पर राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के नाम और संपर्क नंबर दिए जाएंगे।
बैठक में शाहवेज खान, शिवकुमार शर्मा, सलमान भारती, जाकिर तुर्क, मुनतीयाज अली, राशिद, हैदर मेहदी, राजनीश कर्णवाल, आजम और डॉ. नदीम अनवर सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
संगठन के इस प्रयास से पत्रकारों को सुरक्षा और एकजुटता का एहसास होगा और पत्रकारिता क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
संवाददाता आर के विश्वकर्मा
यह भी पढ़ें 👇 👇
एकादशी पर भजन संध्या और भव्य भंडारा