Home » मौसम » बारिश ने उर्स मेले की रौनक को किया फीका

बारिश ने उर्स मेले की रौनक को किया फीका

फलावदा में बारिश ने उर्स मेले की रौनक को किया फीका

फलावदा (मेरठ): कस्बे के जूड़ में स्थित कुतुबशाह जमालुद्दीन की याद में आयोजित उर्स मेला, जो पिछले कई दिनों से पूरे शबाब पर था, शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण फीका पड़ गया। उर्स के दौरान आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु कुतुबशाह की मजार पर चादरपोशी कर अपनी मन्नतें पूरी करने आते हैं। मेले में रोजाना श्रद्धालुओं और मेले की रौनक देखते ही बनती थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही।

बारिश के कारण मेला स्थल लगभग सुनसान रहा। भारी बारिश ने न केवल श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकी, बल्कि अधिकांश दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं। जो दुकानें खुली थीं, वे भी बिना ग्राहकों के खाली रहीं। मेले में मौजूद दुकानदारों ने बताया कि बारिश के कारण उनकी दुकानों में रखा सामान भीग गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा।

मेले में खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर खिलौने, कपड़े और अन्य सामग्रियों की दुकानें लगी थीं। लेकिन बारिश के कारण दुकानों की छतें और तिरपाल पानी रोकने में नाकाम रहीं, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ।

स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेला स्थल पर कुछ आवश्यक प्रबंध किए थे, लेकिन बारिश की वजह से अधिकांश व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुईं।

दुकानदारों ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर मेले की रौनक लौटाएगी। हालांकि, शुक्रवार का दिन मेले के इतिहास में दुकानदारों और श्रद्धालुओं दोनों के लिए निराशाजनक रहा।

यह भी पढ़ें 👇 👇

ग्रामीण अंचलिय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News