संवाददाता शिवम् गुप्ता
UP जनपद प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। श्रमिकों का फोटो खींचकर भेज देते हैं घर जेसीबी से करवाते हैं काम बाबागंज विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में बनाया गया एक नया फंडा। श्रमिकों की फोटो खींचकर भेज देते हैं घर जेसीबी द्वारा करवाते हैं काम। साइड पर नहीं रहते एक भी मजदूर।
गरीब मजदूरों के हक पर खुलेआम डाला जा रहा है डाका। ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी द्वारा किया जाता है कोरम पूरा नहीं होती कोई कड़ी कार्रवाई ।अधिकारियों के सह से चलती है ग्राम सभाओं में जेसीबी।
अगर ऐसा नहीं है तो अधिकारियों द्वारा प्रधानों के ऊपर क्यों नहीं होती कठोर कार्रवाई क्यों नहीं लगता प्रतिबंध। जिम्मेदार अधिकारियों की खामोशी पर उठ रहा सवाल।
शासन की मनसा पर फेरा जा रहा है पानी सरकार की मनसा है की मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार गरीब मजदूरों को दिया जाए वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधानों द्वारा रात भर जेसीबी चलवा कर काम कराया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी बाबागंज के मामला संज्ञान में होते हुए भी बने हैं मौन ।
बाबागंज विकाश खण्ड क्षेत्र में लगभग सभी ग्राम सभा में रात भर चटक रही है जेसीबी।सरकारी तंत्र को ताक पर रखकर मनमाना तरीके से चल रहा है कार्य।
मामला विकाश खण्ड बाबागंज क्षेत्र के टिकारिया बुजुर्ग गांव का है जहां पर रात भर जेसीबी चलवा कर कराया गया तालाब की खुदाई।
आखिर इन जेसीबी चालको के ऊपर कब होगी कारवाई कब रुकेगा ग्राम सभाओं में खनन का कार्य। आखिर ग्राम प्रधान को क्यों नहीं रहता अधिकारियों का डर।