पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को दशमेश पब्लिक स्कूल में भावभीनी श्रद्धांजलि
मेरठ के बहसूमा स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
डायरेक्टर डॉ. सिम्मी सहोता ने कहा कि स्वर्गीय मनमोहन सिंह देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे और उनकी गिनती भारत के महान अर्थशास्त्रियों में होती है। उन्होंने बताया कि 92 वर्ष की आयु में उनके निधन से देश ने एक महान नेता और सच्चा देशभक्त खो दिया।
स्कूल चेयरमैन जसवंत सिंह सहोता ने कहा कि वर्ष 1991 के आर्थिक संकट के समय उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के लिए वरदान साबित हुआ। उनके प्रयासों से भारत ने आर्थिक सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाया। प्रधानमंत्री के रूप में सूचना क्रांति, मनरेगा, और किसानों की कर्ज माफी जैसी ऐतिहासिक योजनाएं लागू करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रधानाचार्य आमिर खान ने उनके सरल और शांत स्वभाव को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।
श्रद्धांजलि सभा में चेयरमैन जसवंत सिंह सहोता, डायरेक्टर सिम्मी सहोता, प्रधानाचार्य आमिर खान, धनवीर सिंह, प्रवेश कुमार, विजय कुमार, सुशील कुमार, निखिल कुमार, चरणजीत कौर, और अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें 👇 👇
बारिश ने उर्स मेले की रौनक को किया फीका