परीक्षितगढ़ स्काउट गाइड शिविर में मिशन शक्ति की जानकारी दी गई
परीक्षितगढ़ नगर स्थित कैप्टन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ अखिल विद्या सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों के महत्व को समझाते हुए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षितगढ़ महोत्सव की जानकारी भी साझा की।
शिविर के दौरान स्काउट गाइड की आयुक्त स्वाति चौधरी ने स्काउटिंग और अनुशासन से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने प्रतिभागियों को जीवन में अनुशासन और सेवा भाव अपनाने का संदेश दिया। वहीं, थाना परीक्षितगढ़ की मिशन शक्ति प्रभारी आरती यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध सरकारी सुविधाओं के बारे में जागरूक किया।
महिला कांस्टेबल दीपा और समता रानी ने चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन और अग्निशमन सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जरूरत के समय इन सेवाओं का उपयोग कैसे किया जा सकता है। शिविर में सुरक्षा और सहायता से जुड़े विषयों पर गहराई से चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या अलका धामा ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ संचालक मा. राजकुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैप्टन एस.डी. धामा, कांस्टेबल अखिलेश रॉय, प्रताप सिंह, तान्या शर्मा, सोनम, और रुचिका सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
शिविर ने प्रतिभागियों को न केवल स्काउटिंग के महत्व से अवगत कराया, बल्कि समाज और संस्कृति के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का भी एहसास कराया।
इसे भी पढ़ें 👇 👇
डीमोंटफोर्ट एकेडमी में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन