उधार की रकम लौटाने से इनकार, पीड़ित ने होटल मालिक और महिला पर दर्ज कराया मुकदमा
मेरठ (मवाना)। थाना मवाना क्षेत्र के अमरोली उर्फ बड़ा गांव निवासी बीडीसी सदस्य और ओयो होटल के पूर्व मैनेजर रविंद्र कुमार ने होटल मालिक और एक महिला सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला उधार दिए गए दो लाख रुपये वापस न करने और जान से मारने की धमकी का है।
रविंद्र कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह मवाना-हस्तिनापुर मार्ग पर स्थित ग्राउंड प्लाजा ओयो होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। होटल मालिक राजू सैनी, जो कस्बा बहसूमा के चैनपुरा मोहल्ले में रहता है, अक्सर मवाना निवासी हिना उर्फ रुखसाना नामक महिला से मिलता था। एक दिन होटल मालिक ने रविंद्र से कहा कि रुखसाना को दो लाख रुपये उधार दे दें।
रविंद्र ने मालिक के कहने पर रुखसाना को पैसे उधार दे दिए। लेकिन चार महीने बाद जब उसने पैसे वापस मांगे, तो होटल मालिक और रुखसाना दोनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद होटल मालिक ने रविंद्र का वेतन रोक लिया और उसे नौकरी से निकाल दिया। जब रविंद्र ने रुखसाना से पैसे मांगने की कोशिश की, तो उसने उल्टा उस पर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
18 सितंबर 2024 को शाम करीब 5 बजे, राजू सैनी, रुखसाना और तीन अज्ञात लोग रविंद्र के घर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोपियों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
हत्या की आशंका से डरे रविंद्र कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देश पर मवाना थाने में होटल मालिक राजू सैनी, रुखसाना और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें 👇 👇