इंटर के छात्र की सड़क हादसे में मौत
- वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक पुलिस कर रही तलाश छात्र के शव को भेजा पोस्टमार्टम
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर कोतवाली के कस्बा निवासी छात्र शुक्रवार सुबह दुर्गा मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था जैसे ही बाइक सवार इंटरमीडिएट का छात्र महामाया छात्रावास के समीप पहुचा तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को जब तक अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। उधर हादसे के बाद चालक डीसीएम को छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर चौराहा निवासी वैभव त्रिपाठी उम्र 18 वर्ष पुत्र दिनेश त्रिपाठी इंटरमीडिएट का छात्र था। शुक्रवार की सुबह वह बाइक से दर्शन करने कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर गया था। लौटते समय महामाया छात्रावास के समीप सामने से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्र सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुँचे इस बीच परिवार के लोग भी पहुंच गए। आनन फानन में निजी वाहन से घायल छात्र को भरवारी के निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच कर मौत की पुष्टि की। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गमगीन माहौल में शाम को छात्र का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर डीसीएम गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें महाकुंभ 2025 साधुओं ने मेला क्षेत्र में किया प्रवेश