छत का बारजा गिरने से किशोर की मौत
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव का दुर्गेश पुत्र स्व0 मोतीलाल उम्र लगभग 14 वर्ष की छत का बारजा गिरने से मौत हो गई। सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के बीरेंद्र कुमार पुत्र फूलचंद्र निवासी अकबराबाद गुहौली के द्वारा बताया गया कि मेरा चचेरा भाई दुर्गेश पुत्र स्व0 मोतीलाल उम्र लगभग 14 वर्ष आज दिन शुक्रवार को समय लगभग 12 बजे दोपहर में छत पर टहल रहा था कि अचानक छत का बारजा गिरने से दुर्गेश भी नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में मातम छा गया।सूचना मिलने पर कनैली चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह ने अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें लखनऊ: शालीमार वनवर्ल्ड में हुआ वृहद वृक्षारोपण
Post Views: 45