Home » ताजा खबरें » चीनी मिल ने 47.16 करोड़ रुपये गन्ने का किया भुगतान

चीनी मिल ने 47.16 करोड़ रुपये गन्ने का किया भुगतान

मवाना चीनी मिल ने 47.16 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया

मवाना, मेरठ। संवाददाता: आर.के. विश्वकर्मा

मवाना चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत किसानों को राहत देते हुए 47.16 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना समितियों को 7 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच भेजा है। इस भुगतान से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मिल अब तक 60.71 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। उन्होंने बताया कि गन्ना प्रजाति को0-0238 में बीमारी के चलते उत्पादन में भारी गिरावट हो रही है, जिससे न केवल किसानों को नुकसान हो रहा है बल्कि चीनी उत्पादन में भी कमी आ रही है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए को0-0118 और को0-15023 प्रजातियों के बीज सुरक्षित रखें।

महाप्रबंधक ने किसानों से यह भी अपील की है कि एसएमएस प्राप्त होने के बाद ही गन्ने की कटाई करें और चीनी मिल को साफ, ताजा, जड़, पत्ती, अगोंला और हरे-भरे गन्ने रहित गन्ना ही आपूर्ति करें। इस प्रकार, मवाना चीनी मिल किसानों और चीनी उत्पादन के संतुलन को बनाए रखने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है।

किसानों को समय पर भुगतान मिलने और गन्ना उत्पादन में सुधार के उपायों से क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👇 👇

भाई ने डंडों से पीटकर किया घायल, पीड़ित भर्ती

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News