Home » ताजा खबरें » हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर

हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर

कुण्डा थाना क्षेत्र के गैयासपुर मौली नया पंचायत भवन के पीछे तालाब के पास हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर की जा रही है। काटे गऎ हरे नीम के पेड़, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से क्षेत्र में प्रतिदिन हरे पेड़ काटे जा रहे हैं।

रेंजर कुण्डा को जानकारी होने पर कार्रवाई तो कर देते हैं लेकिन बावजूद इसके हरे पेड़ काटे जाने वाले लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। तभी तो प्रतिदिन हरे पेड़ काटे जा रहे हैं।अब देखना है। गैयासपुर मौली मे हरे नीम पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई होती है या नहीं।

सुभाष सोनकर की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें छत का बारजा गिरने से किशोर की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News