Home » खास खबर » सद्भावना जागृति फाउंडेशन ने किया निशुल्क रुक्मणी बाजार का आयोजन

सद्भावना जागृति फाउंडेशन ने किया निशुल्क रुक्मणी बाजार का आयोजन

परीक्षितगढ़: सद्भावना जागृति फाउंडेशन ने किया निशुल्क रुक्मणी बाजार का आयोजन

परीक्षितगढ़, मेरठ: सद्भावना जागृति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा के नेतृत्व में द्वारिकाधाम मंडप में निशुल्क रुक्मणी बाजार का आयोजन किया गया। इस बाजार का उद्देश्य उन वस्त्रों और सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाना था, जो लोगों के लिए अनुपयोगी हो चुकी थीं लेकिन किसी अन्य के लिए उपयोगी हो सकती हैं।

कार्यक्रम के तहत 25 साड़ियां, 25 सूट, 10 जैकेट, 20 लोअर, बच्चों के 20 स्वेटर, 18 कार्डिगन, 22 शॉल, चूड़ियां, क्लचर, लिपस्टिक, और चप्पलें वितरित की गईं। जरूरतमंदों को यह सामान पाकर खुशी का अनुभव हुआ। डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि पिछले 15 दिनों से मंडल प्रभारी संगीता प्रजापति और सचिव रेखा सैनी के साथ फाउंडेशन की टीम घर-घर जाकर कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं एकत्र कर रही थी।

संगीता प्रजापति ने कहा कि सेवा का यह कार्य मन को सुकून देता है, वहीं रेखा सैनी ने बताया कि इस वार्षिक आयोजन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बाजार से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सामग्री प्राप्त हुई।

फाउंडेशन की वॉलेंटियर्स जैसे ज्योति, आँचल, जोया, शहनाज, कशिश, अंजली, नंदनी, कोमल, काजल, कंगना और रिमझिम ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. भावना शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने के लिए सभी वॉलेंटियर्स और विशेष रूप से मोनू त्यागी का आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन न केवल जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हुआ, बल्कि समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

यह भी पढ़ें 👇 👇

दुख की मारी विवाहिता पर ससुरालियों ने ढहाया कहर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News