कौड़िहार उपखंड विद्युत विभाग अधिकारी ने कस्बे में लगाया कैंप, बिजली बकायेदारों को मिला सुनहरा अवसर
संवाददाता मोहम्मद बेलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज: पूर्वांचल विद्युत विभाग की ओर से साल के आखिरी महीने में बकायेदारों को एक सुनहरे मौके का अवसर दिया गया है जिसमें बिजली बिल बकायेदारों को अपने बिल की राशि का रजिस्ट्रेशन करा कर किस्तों में जमा कर सकते हैं। यह अवसर भारत सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है जिसमें ब्याज दर राशि को माफ किया जाएगा। इस अवसर का लाभ लेने के लिए उपखंड के अधिकारी ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बाई इलाकों में कैंप लगाकर लोगों को अवसर के बारे में बताया जा रहा है तथा बिल राशि के आधार पर निर्धारित छूट की जानकारी दी जा रही है।
इसी के मद्देनजर शनिवार को लालगोपालगंज के कस्बा खान जहांनपुर में विद्युत विभाग कौड़िहार एसडीओ जितेंद्र कुमार यादव द्वारा कैंप लगाकर लोगों को सरकार द्वारा दी गई छूट के अवसर को बताया गया तथा उनके कर्मचारी अन्य ग्रामीण इलाकों में निर्धन परिवार के बीच किस्तों में रुपए जमा करवाने तथा सरकार द्वारा निर्धारित छूट तिथि के अंदर लाभ लेने का हिदायत दे रहे हैं। इस अवसर पर लालगोपालगंज के लाइट मैन मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आबिद, पप्पू, रेहान, राजेंद्र आदि विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें बच्चों के खेल से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला